शिखा पाण्डेय,
भारत सहित विश्व भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट्स बंद करने का कड़ा फैसला लिए जाने की सराहना हो रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, जो हमेशा दुश्मनी पर उतरा रहता है, वो भी प्रशंसा से पीछे न रह पाया। जी हां! पांच सौ और हजार के नोट बंद करने के मोदी सरकार के फैसले की तारीफ सीमापार पाकिस्तान में भी हो रही है।
पाकिस्तान के एक चैनल पर इस विषय में चर्चा के दौरान मौजूद विशेषज्ञों ने मोदी की जमकर तारीफ की। आपको सुनकर शायद हैरानी हो कि इस वीडियों में एक पाकिस्तान गेस्ट भारत सरकार की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि अकेले इंडिया तरक्की ना करे, बल्कि पाकिस्तान भी करे, वरना पड़ोसी गरीब होगा तो अमीर के लिए खतरा बन सकता है। चैनल पर हुई चर्चा में सभी ने सुझाया कि मोदी को भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसा बड़ा दिल रखना चाहिए।
पाकिस्तान चैनल के एंकर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में एक स्पीकर ने कहा, ” पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी जैसा बड़ा दिल दिखाएं। अगर ये पूर्ण क्षेत्र तरक्की नहीं करेगा, तो हम भी दिक्कत में रहेंगे, अफगान भी दिक्कत में रहेगा और इंडिया में भी दिक्कत में रहेगा।” उन्होंने कहा,” एक मुल्क तरक्की कर जाएगा, हमसाए आपके गरीब होंगे। इतिहास ये कहता है दुनिया के जितने गरीब लोग थे, वो गरीब लोग और गरीब होते जाते हैं। वो सभ्याताओं और अमीरों के लिए खतरा बनते जाते हैं।”
उन्होंने कहा कि हमेशा से रेगिस्तान और पहाड़ से जो हमलावर आए हैं, उन्होंने सभ्याताओं पर हमले किए हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि भारत अकेले तरक्की ना करे। मुद्दे तय करे और उन पर बात करे, ताकि ये पूरा का पूरा क्षेत्र तरक्की कर सके।”