सौम्या केसरवानी,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोटों के सर्कुलेशन को बंद करने की बात कही थी, जिसकी जगह पर गुरुवार 10 नवम्बर से नोटों को बदलने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया गया है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें उनके साथ रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अधिया भी मौजूद रहे थे। हसमुख ने जानकारी दी थी कि कोई भी व्यक्ति खाते में 2.5 लाख रुपये तक बिना किसी समस्या के जमा कर सकता है। उससे अधिक जमा करने पर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी। यदि आय प्रॉपर्टी से अधिक पाई जाती है तो, उस रकम पर 200% जुर्माना लगेगा। इसके अलावा टैक्स अफसर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि 2 लाख से अधिक की ज्वैलरी खरीद पर पैन नंबर दिया जा रहा है या नहीं।
वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि ऐसा किसानों और गृहणियों की सुविधा के लिए किया गया है। घरेलू महिलाएं और किसान अपनी छोटी-छोटी बचत घरों में रखते हैं, जिसके तहत यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि सुविधा के लिए बैंक अधिक से अधिक काउंटर बनायें।
जिससे अफरा-तफरी के माहौल को रोका जा सके।