इंद्रकुमार विश्वकर्मा,
पकिस्तान ने जहाँ एक दिन पहले सफ़ेद झंडे दिखाकर हथियार डाल दिया था, वहीं 24 घण्टे बीतने से पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भारत की ओर से गोलीबारी रुकते ही पाकिस्तान ने सीमा पर रेंजरों को हटाकर रेग्युलर आर्मी को भारी तोपखाने के साथ तैनात कर दिया है। हालांकि भारत की ओर से अभी तक बॉर्डर पर बीएसएफ ही तैनात है।
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा पर पाकिस्तानी सेना के ट्रक भारी संख्या में फौजियों और हथियारों को सीमा पर ढो कर ला रहे हैं। पाकिस्तानी फौज ने रेंजरों की चौकियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
भारत के सुरक्षा विशेषज्ञों ने कहा कि पहले पठानकोट हाईवे से कुछ किलोमीटर दूर स्ट्राइकिंग कोर की तैनाती और अब रेंजर्स की जगह फौज़ की तैनाती पाकिस्तान की मंशा को जाहिर कर ही चुकी है। हमारी फौजें हालांकि, सतर्क और चौकन्नी हैं, फिर भी दुश्मन की सभी चालों पर लगातार गौर करते रहना पड़ेगा। दुश्मन घात लगाकर बैठ गया है और किसी भी समय हमला कर सकता है।