सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ आज सभी जगह रिलीज़ हुई। इसी क्रम मे यह फिल्म कड़ी सुरक्षा के बीच बनारस के चार मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज की गयी। अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित सर्किल के सीओ की निगरानी में दर्शकों को थियेटर के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। इस बीच आईपी मॉल सिगरा में एक युवक ने पद्मावत की रिलीज के विरोध में आत्दाह की कोशिश भी की, लेकिन समय रहते पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मल्टीप्लेक्स थियेटरों और एक सिंगल स्क्रीन थियेटर पर पीएसी तैनात कर दी गई है। बुधवार देर शाम सिनेमा थियेटर संचालकों के साथ बैठक में एडीएम सिटी वीरेंद्र पाण्डेय ने फिल्म रिलीज के दौरान पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। वहीं थियेटर संचालकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में पद्मावत फिल्म का शिड्यूल सौंपा और प्रशासन से सुरक्षा का आश्वासन मांगा। पुलिस अधिकारियों ने मल्टीप्लेक्स परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरों को चेक किया और कुछ स्थानों पर कैमरों की संख्या बढ़ाने को कहा।
पीवीआर लक्सा, आईपी सिगरा, आईपी विजया, जेएचवी मॉल में थियेटरों पर फिल्म रिलीज के मद्देनजर अधिकारी दिनभर मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने मल्टीप्लेक्स समेत कुल पांच स्थानों पर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने का निर्देश दिया है।