सौम्या केसरवानी,
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए यह खबर राहत देने वाली और खुशी की है। एक ऑनलाइन पोल के दावों के मुताबिक, 70 फीसदी भारतीय चाहते हैं कि मोदी 2019 में भी भारत के पीएम बनें। लेकिन इस मामले मे महिलाओं का प्रतिशत थोड़ा कम है। आकलन के मुताबिक, 64 फीसदी महिलाएं चाहती हैं कि मोदी सरकार 2019 में दोबारा आएं।
न्यूज ऐप इनशॉर्ट्स ने इस पोल को मार्केटिंग एजेंसी Ipsos के साथ मिलकर किया और ऑनलाइन पोल में 63 हजार 141 यूजर शामिल हुए। 70 फीसदी यूजर्स ने पीएम मोदी के फिर से सत्ता में आने के सवाल का जवाब हां में दिया और 17 फीसदी ने ना कहा और 13 फीसदी लोगों ने कुछ नहीं कह सकते वाले ऑप्शन के लिए वोट किया।
सर्वे 25 जुलाई से 7 अगस्त के बीच में कराया गया है। इस सर्वे में शामिल हुए 80 फीसदी प्रतिभागियों की उम्र 35 साल से कम रही है। इनशॉर्ट्स के सीईओ और को-फाउंडर अजहर इकबाल ने कहा कि इस सर्वे ने इस बारे मे एक दृष्टिकोण दिया है कि शहरी युवा देश की राजनीति, शासन, बिजनस, करियर और टेक्नॉलजी पर क्या राय रखते हैं।