आपने हाथ हिलाकर व सिटी बजकर गाड़ियों को निर्देश देनेवाले ट्रैफिक पुलिस ज़रूर देखे होंगे मगर सिटी की धुन पर ठुमके लगाकर, नाचकर गाड़ियों को निर्देश देनेवाला ट्रैफिक पुलिस शायद ही देखा हो। इसी ट्रैफिक पुलिस से मिलने व डांस के गुर सीखने कैटरीना कैफ अपने सहयोगी अभिनेता सिद्धार्थ के साथ जा पहुँचीं इंदौर, मध्यप्रदेश। दोनों ने यातायात पुलिस के जवान रंजीत सिंह से डांस के कई टिप्स लिए।
दरअसल कैटरीना और सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म ‘बार-बार देखो’ के प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर आए हुए थे। दोनों कलाकारों ने हाईकोर्ट चौराहे पर जाकर यातायात पुलिस जवान रंजीत सिंह से मुलाक़ात की। रंजीत एक ऐसे जवान हैं जो नृत्य की मुद्राओं में इशारों से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करते हैं।
कैटरीना और सिद्धार्थ ने रंजीत से वाहनों को लेकर किए जाने वाले इशारों के स्टेप सीखे और उनके साथ इन्हें दोहराया भी। इस मौके पर मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने भी जमकर डांस किया। बाद में रंजीत ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि दोनों ही कलाकारों ने उनके स्टेप को कई बार विभिन्न स्थानों पर देखा है और आज करीब से इसे देखने के लिए यहां आए थे। रंजीत के लिए यह बहुत ख़ुशी का अवसर था।
उल्लेखनीय है कि रंजीत जहां भी तैनात होते हैं, वहां एक स्थान पर खड़े होकर वाहनों को केवल नियंत्रित नहीं करते, बल्कि पूरे समय सड़क पर अपने मुंह से सीटी बजाते हुए नृत्य-मुद्राओं का प्रदर्शन भी करते हैं। इससे वाहन चालकों का मनोरंजन भी हो जाता है। आपको बता दें कि रंजीत को वहां ‘सिंघम’ के नाम से पहचान जाता है।