NTPC में हुआ हादसा हृदय विदारक :राज बब्बर

Raj Babbar in raibareli
एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
रायबरेली एनटीपीसी ऊंचाहार की छठवीं यूनिट में बुधवार दोपहर बाद बिजली उत्पादन के दौरान ब्वायलर की ऐश पाइप में विस्फोट हो गया था, जिसमें लगभग दो सौ से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिक जलती हुई राख की चपेट में आ गए थे। हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर सिविल अस्पताल पहुंचे थे, जहाँ एनटीपीसी हादसे में घायलों को भर्ती किया गया था, वहाँ उन्होंने कहा कि यहाँ भर्ती किये गए मरीजों की हालत देख कर बहुत दुःख हुआ, जिस प्रकार ये हादसा हुआ और बड़ी संख्या में मौतें हुईं, वो वाकई दुखद है। उन्होंने कहा अगर एम्स रायबरेली में होता तो शायद कुछ और लोगों को बचाया जा सकता था, जिनका शरीर बुरी तरह झुलस गया है, अब आगे उनके लिए कई चुनौतियाँ आयेंगी, वो प्रार्थना करेंगे कि जल्दी से जल्दी ये लोग स्वस्थ हो सकें।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद सोनिया गांधी ने शोक संवेदना व्यक्त किया, यूपी सीएम ने प्रमुख सचिव गृह को हादसे के पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं, मृतकों के लिए सीएम की ओर से दो-दो लाख और गंभीर घायलों को 50-50 हजार तथा सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.