अब समय न्यू इंडिया का है और इसमें अरुण जेटली जैसा ही वित्तमंत्री चाहिए – सिद्धार्थ नाथ सिंह

Now the time is of New India and it needs the same finance minister like Arun Jaitley - Siddhartha Nath Singh

सौम्या केसरवानी।Navpravah.com

अपने घर पर एक बैठक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यशवंत सिन्हा ओल्ड इंडिया के एक अच्छे वितमंत्री थे, अब समय न्यू इंडिया का है और इसमें अरुण जेटली जैसा ही वित्तमंत्री चाहिए।
उन्होंने कहा कि जेटली के नेतृत्व में देश एक बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है, देश में ‘एक राष्ट्र, एक टैक्स’ के रूप में जीएसटी आया है। ओल्ड इंडिया में जीएसटी पास नहीं हुआ था। जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से देश में राष्ट्रीय और राज्य स्तर का अंतर्विरोध अब नहीं रहा है। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों जनता के ठुकराए हुए नेता हैं, इसलिए दूसरों का सहारा ढूंढते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विकास के जो कार्य हैं वे समय से पूरे होंगें। शहर पश्चिम में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, नाली, सीवरेज, प्रकाश, पेयजल की व्यवस्था जल्द ही ठीक होगी। बैठक में मंडलायुक्त आशीष गोयल के साथ सीडीओ, नगर आयुक्त आदि अफसर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.