इलाहाबाद का नाम हुआ प्रयागराज, राज्यपाल की तरफ से भी मिली मंजूरी

प्रयागराज
प्रयागराज

सौम्या केसरवानी | Navpravah.Com

सीएम योगी आदित्यनाथ कुंभ 2019 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इलाहाबाद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं, यहां सीएम योगी ने कहा कि गंगा और यमुना दो पवित्र नदियों का संगम स्थल होने के नाते यहां सभी प्रयागों का राज है।

सीएम ने कहा कि, इलाहाबाद को प्रयागराज भी कहते हैं, और अगर, सबकी सहमति होगी तो प्रयागराज के रूप में ही हमें इस शहर को जाना जायेगा, इस बीच अखाड़ा परिषद की तरफ से एक प्रस्ताव आया है कि इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया जाए।

इस प्रस्ताव के आने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने भी इस पर सहमति जताई है, उम्मीद की जा रही है कि कुंभ शुरू होने से पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया जाएगा।

सीएम योगी के साथ राज्यपाल राम नाईक, मंत्री सुरेश खन्ना और नंद गोपाल गुप्ता मौजूद रहे, इस दौरान इंडियन एयरफोर्स की तरफ से एयर शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
एयर शो कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना की तरफ से आसमान में करतब दिखाया गया, इस करतब में कई पायलट ने जेट फाइटर के माध्यम से मेहमानों को सलामी दी।

इस एयर शो को देखने के लिए संगम तट पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, वायुसेना की तरफ इस ‘प्रेरणादायी अभियान’ का संचान हर साल लोगों में प्रेरणा भरने के लिए किया जाता है।

इस कार्यक्रम का मकसद जन समुदाय के मन में नीली वर्दी वाले सैनिकों के प्रति सामान्य जागरूकता की भावना को विकसित करना और देश के युवा वर्ग को भारतीय वायु सेना में भर्ती होकर देश सेवा के लिए प्रेरित करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.