सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
गूगल अलो ऐप कि इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, कि वे इह ऐप का इस्तेमाल अपने कम्प्यूटर पर भी कर सकते हैं। गूगल ने एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ‘अलो वेब रिलीज’ कर दिया है।
इसके लिए यूजर को डेक्सटाप पर क्रोम ब्राउज़र को इस्तेमाल करना होगा, फीलहाल वेब वर्जन केवल एंड्रायड यूजर्स के लिए है, अभी ये आई फोन मे काम नही करता।
डेक्सटाप पर इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए http://allo.google.com/web पेज ओपन करना होगा। फिर फोन मे अलो ऐप को खोलना होगा, इसके बाद मेन्यू मे अलो फार वेब का विकल्प चुनना होगा, कम्प्यूटर के साथ करने के लिए आपको क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद क्रोम ब्राउज़र पर गूगल अलो ऐप का इस्तेमाल कर पायेंगे।