पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
दिनभर अपने स्मार्ट फोन पर गेम खेलने और वाट्सएप पर व्यस्त रहने वाले सरकारी कर्मचारियों पर राजस्थान सरकार ने अपनी कमर कस ली है। राजस्थान के सरकारी दफ्तरों में अब कर्मचारी स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं कर पाएंगे और अगर कोई कर्मचारी स्मार्ट फोन दफ्तर लेके आता है तो उस दिन उसे घर भेज दिया जाएगा और साथ में छुट्टी भी दर्ज होगी।
प्रायोगिक तौर पर यह आदेश सिर्फ सिंचाई विभाग में लागू किया जाएगा और बाद में सभी सरकारी विभागों में स्मार्ट फोन लाने अथवा उपयोग पर रोक लगाई जाएगी। सरकार ने सिंचाई विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को आदेश पर अमल करने का फरमान सुना दिया है। इसी कड़ी में सबसे पहले उदयपुर के अधिशासी अभियंता हेमंत पानगड़िया ने अपने अधीन सभी जोनल कार्यालयों में आदेश की प्रति भेज दी है जो आगामी आठ अगस्त से लागू होगा।
कार्यालय में किसी आगंतुक को भी मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है और अगर कोई आगंतुक मोबाइल लेकर कार्यालय के भीतर प्रवेश करता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।