नितीश ने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए देवी की पूजा अर्चना की

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नवरात्र पर्व की महाअष्टमी के दिन गुरूवार को मां भगवती की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर जाकर मां शीतला देवी, पटनासिटी स्थित बड़ी पटनदेवी एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और राज्य की सुख समृद्धि, शांति और प्रगति की कामना की।
इस अवसर पर पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ नीतीश को विधिवत पूजा करायी। मुख्यमंत्री को छोटी पटन देवी मंदिर में मंदिर के मुख्य पुरोहित ने दहेज प्रथा विरोधी अभियान की सफलता का संकल्प दिलाया।
नीतीश ने बड़ी पटन देवी मंदिर में पूजा के उपरांत मंदिर परिसर में बने सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने मारूफगंज स्थित श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मां भगवती दुर्गा की पूजा अर्चना की।मुख्यमंत्री ने इसके बाद पटना के गांधी मैदान में दशहरा के अवसर पर आयोजित होने वाले रावणवध की तैयारियों का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, विधान पार्षद रणवीर नंदन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मनु महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.