एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मुंबई एल्फिंस्टन रोड में मची भगदड़ में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
राष्ट्रपति के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है, ‘‘मुंबई में भगदड़ के हादसे से गहरा दुःख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना; घायलों के लिए प्रार्थना — राष्ट्रपति कोविन्द।’’ गौरतलब है कि आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे में मुंबई एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में कम से कम 22 लोग मारे गये हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि एलफिंस्टन रोड स्टेशन पर स्थित फुटओवर ब्रिज पर चल रहा एक शख्स बारिश में फिसलकर गिर गया, जिसके बाद नीचे उतर रहे लोगों को लगा कि ब्रिज गिर रहा है। इसी के चलते लोगों के बीच अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। मामला सुबह का था इस वजह से स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से दुर्घटना ने बड़ा रूप ले लिया। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।