ब्यूरो,
पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा जेल से रिहा होते ही बिहार के मुख्यमन्त्री नितीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमन्त्री बताये जाने पर नितीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परोक्ष रूप से शहाबुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी पर प्रतिक्रिया देने के लिए मुझे मैंडेड नहीं मिला है।
मिडिया से रूबरू होते हुए सीएम नितीश ने मीडिया को भी सलाह देते हुए कहा,” आप लोग भी अपना समय और स्पेस जाया कर रहे हैं। दुनिया को मालूम है कि बिहार की जनता का क्या मैंडेड है। हम जनता के दिये मैंडेड पर चलें या कोई आदमी कुछ भी बोल रहा है , उस पर ध्यान दें।”
नीतिश ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा शहाबुद्दीन पर दिये गये बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,” सुशील मोदी को बोलने की आदत है। गैर जिम्मेदार तरीके से वे अपनी बातें बोलते हैं। उनकी बातों को मैं ज्यादा तवज्जो भी नहीं देता। सुशील मोदी बेरोज़गार हो गए हैं। इस तरह से वे अपनी रोजी रोटी चलाने में लगे हुए हैं।”
शहाबुद्दीन की रिहाई पर भाजपा द्वारा नितीश कुमार पर लगाये गए आरोपों का भी उन्होंने कल खंडन किया था। उन्होंने कहा, ” यह कानूनी मामला है और कानून ने अपना काम किया है। फिर भी अगर किसी को ज्यूडिशियरी पर बोलने का मन करता है तो उस पर मैं क्या कह सकता हूं। यह कहना सरासर गलत है कि सही तरीके से सरकार ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया।” उन्होंने यह भी कहा था कि मो. शहाबुद्दीन के जेल से रिहा होने का मामला इतना बड़ा नहीं है, जिस पर ज्यादा चर्चा की जाये।