प्रमुख संवाददाता,
भारतीय धाविका निर्मला शेरोन ने अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया है। राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ 51.48 सेकेंड में पूरी करके निर्मला ने रियो ओलंपिक में जगह बनाई। निर्मला ने 400 मीटर हीट में 52.35 सेकेंड का समय निकाला था और आज उन्होंने उसमें सुधार करके रियो का टिकट हासिल किया।
हरियाणा की इस धाविका ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एम आर पूवम्मा के 2014 में बनाए गए 51.73 सेकेंड के मीट रिकार्ड को भी तोड़ा। निर्मला भारत की तरफ से रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली 24वीं ट्रैक एवं फील्ड एथलीट बन गयी हैं।
उन्होंने ओलंपिक क्वालीफिकेशन का 52.20 सेकेंड का मार्क पार किया। उनका आज का प्रदर्शन भारत की तरफ से 400 मीटर में चौथा सर्वश्रेष्ठ समय है। पीटी उषा की ट्रेनी जिसना मैथ्यू ने रजत और तमिलनाडु की पी वी सौंदर्य ने कांस्य पदक जीता।
निर्मला के प्रदर्शन पर उषा ने कहा, “दौड़ वास्तव में अच्छी रही और यदि वह आगामी प्रतियोगिताओं में भी अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखती हैं तो यह अच्छा होगा।”
पुरूषों की 400 मीटर दौड़ चंडीगढ़ के पंकज मलिक ने 47.40 सेकेंड के साथ जीती। केरल के जितिन पाल पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।