PM मोदी के नेतृत्व में फिर बनेगी NDA की सरकार : नीतीश

Patna। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों को शुरू से उम्मीद है कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। केंद्र में बनने वाली एनडीए की सरकार में घटकदल भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मंगलवार को बिहार संग्रहालय के भ्रमण के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके बाद वह दिल्ली में एनडीए के घटक दलों बैठक के लिए रवाना हो गए।

विपक्ष हारता है तो EVM पर सवाल उठाता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि EVM में गड़बड़ी की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। EVM एक तकनीक है, जिससे चुनाव में पारदर्शिता आयी है। जब विपक्ष हारने लगता है तो कई प्रकार की मनगढ़ंत बातें करता है और EVM पर भी सवाल उठाने लगता है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा वोट नहीं किये जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट तो जरूर करना चाहिए। वह वोट नहीं दिये तो फिर चुनाव प्रचार किस लिए किये थे। हमने तो स्वयं सुबह में मतदान किया, फिर जलपान किया।

बिहार को मिलना चाहिए विशेष दर्जा

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार जैसे राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। विशेष दर्जे की मांग सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा और विधान परिषद में पारित हुआ था। इसलिए इसके लिए निरंतर प्रयास करने की जिम्मेवारी हमलोगों की ही है। इसके पक्ष में एक करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर किया और उसे तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह को सौंपा गया।

चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसा को आधार बनाकर केंद्र द्वारा यह बात कही गयी कि विशेष राज्य के दर्जे की बात नहीं हो सकती। ऐसी स्थिति में पंद्रहवें वित्त आयोग के सामने हमलोगों ने पूरी मजबूती और तर्कसंगत तरीके से अपनी बात रखी। आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह वोट देने पटना आये थे तो व्यक्तिगत संबंध के तौर पर हमने उस दिन भी उन्हें यह बात याद दिलायी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.