ब्यूरो,
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव ज़िले में बुधवार रात नक्सलियों ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस पर हमला कर दिया। लेकिन जैसे ही जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की नक्सली भागकर जंगल में चले गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ नापाल क्षेत्र में नक्सलियों ने रात तकरीबन 1 बजे ITBP की 41 वीं बटालियन के शिविर पर चार रॉकेट लॉंचर्स से हमला किया। पुलिस ने जवाब में गोलियां चलाईं। नक्सलियों के साथ ये मुठभेड़ सुबह तीन बजे तक जारी रही। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से लगभग 600 राउंड गोलियां चली।
ITBP के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए। सूत्रों की मानें तो नक्सलियों की संख्या लगभग 100 थी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का कोई भी जवान हताहत नहीं हुआ।