जौनपुर में भीषण दुर्घटना, बस नदी में गिरी, ८ मरे, ३१ घायल

इंद्रकुमार विश्वकर्मा । Navpravah.com
जौनपुर थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बरगुदर पुल पर आज रोडवेज की बस नदी में गिरने से ८ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि ३१ गम्भीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद रोडवेज की बस यूपी ७० सीटी ८१४८ इलाहाबाद से गोरखपुर के लिए जा रही थी, जिसमें कुल ३९ यात्री सवार थे। बस जैसे ही बरगुदर पुल पर पहुंची, चालक को झपकी आ गई और बस रेलिंग तोड़ते हुए नदी मे जा गिरी। जिसमें सवार यात्रियों मे ज्योति प्रतापसिंह पंवारा व धनीराम आजमगढ़ करनपुर सहित कुल ८ यात्रियों की मौत हो गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। राहत कार्य जोरों से चालू है। घायलों का उपचार जारी है और गंभीर रूप से घायल लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
अस्पताल में डीएम, एसपी सहित पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री  व सांसद ने जौनपुर पहुँचकर घायलों का हाल-चाल लिया और समुचित उपचार का निर्देश दिया है। मंत्री ने मीडिया को बताया कि परिवहन मंत्री जी से वार्ता कर मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी। हालाँकि अस्पताल में पूरी टीम घायलों को बचाने में लगी थी, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद कई घायल मौत के मुंह मे चले गए।
मंत्री गिरीश चन्द यादव ने जानकारी दी है कि परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रात्रि ८.३० बजे तक जौनपुर पहुंच रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.