शिखा पाण्डेय,
रियो ओलंपिक में लगातार निराशा का सामना कर रहे भारत के लिए एक और निराशाजनक खबर है। दुनिया भर के विवादों के बावजूद भारतीय रेसलर नरसिंह यादव का रियो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट सकता है। 19 अगस्त को नरसिंह का मुकाबला है लेकिन अब उनके खिलने पर सस्पेंस पैदा हो गया है। इसका कारण यह है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से मिली क्लीनचिट खारिज कर दी है।
वाडा ने नाडा द्वारा नरसिंह को क्लीनचिट दिए जाने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील कर दी है और यदि वाडा नरसिंह के पक्ष से संतुष्ट नहीं हुई तो वह उन पर चार साल की पाबंदी लगा सकती है। नरसिंह के रियो में खेलने पर अब ज्यूरी अंतिम फैसला करेगी। इस मामले पर 18 अगस्त को सुनवाई होगी।
गौरतलब है कि भारत का सौ से अधिक खिलाड़ियों का दल अभी तक एक भी पदक नहीं जीत सका है और सभी की नजरें कुश्ती पर हैं क्योंकि लंदन ओलंपिक में भारत ने कुश्ती में दो पदक जीते थे। लिहाजा इस बार आठ सदस्यीय दल से उस प्रदर्शन के दोहराव की उम्मीद है।