मन की बात में बोले मोदी, “जितना हम खेलेंगे, उतना ही देश खेलेगा”

लॉकडाउन खोलने को लेकर नीति तैयार करें राज्य सरकारें -पीएम मोदी
लॉकडाउन खोलने को लेकर नीति तैयार करें राज्य सरकारें -पीएम मोदी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 44वें संस्करण में लोगों से संवाद के दौरान फिट इंडिया, पर्यावरण और योग पर बात करते हुए कहा कि भारत की 6 बेटियां 250 से भी ज़्यादा दिन ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को INSV तारिणी में पूरी दुनिया की सैर कर 21 मई को भारत लौटीं हैं।

भारत की इन बेटियां ने विभिन्न महासागरों और कई समुद्रों में यात्रा करते हुए लगभग 22,000 nautical miles की दूरी तय की है। यह विश्व में अपने आप में एक पहली घटना थी।

पीएम ने कहा कि, 16 मई को महाराष्ट्र के चंद्रपुर के आश्रम-स्कूल के 5 आदिवासी छात्र मनीषा धुर्वे, प्रमेश आले, उमाकान्त मडवी, कविदास कातमोड़े, विकास सोयाम ने ‘मिशन शौर्य’ के तहत दुनिया की सबसे ऊँची चोटी पर चढ़ाई की, इस उपलब्धि पर इन छात्रों और इनके स्कूल को बधाई देता हूँ।

उन्होंने कहा कि, जितना हम खेलेंगे, उतना ही देश खेलेगा, सोशल मीडिया पर लोग फिटनेस चैलेन्ज के विडियोज़ शेयर कर रहे हैं। उसमें एक-दूसरे को टैग कर उन्हें चैलेन्ज कर रहे हैं। फिट इंडिया के अभियान से आज हर कोई जुड़ रहा है।

पीएम ने कहा कि, विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को भारत आधिकारिक तौर पर World Environment Day Celebration को होस्ट करेगा, जलवायु परिवर्तन को घटाने की दिशा में विश्व में भारत के बढ़ते नेतृत्व को स्वीकृति मिल रही है। इस बार की थीम है Beat Plastic Pollution..

उन्होंने कहा कि, मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे योग की अपनी विरासत को आगे बढ़ायें और एक स्वस्थ, खुशहाल और सद्भावपूर्ण राष्ट्र का निर्माण करें, आज 27 मई है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि है, मैं पंडित जी को प्रणाम करता हूं।

पीएम ने आडे कहा कि, अब से कुछ दिनों बाद लोग चांद की प्रतीक्षा करेंगे, और मैं आशा करता हूं कि ईद का त्योहार सद्भाव के बंधन को और मज़बूती प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.