अमित द्विवेदी,
जहां एक ओर बॉलीवुड में इस बात को लेकर बहस छिड़ी है कि पाकिस्तानी कलाकारों को अलग थलग किया जाना चाहिए या नहीं, वहीं अभिनेता नाना पाटेकर ने, राष्ट्र की महत्ता को प्राथमिक बताते हुए कलाकारों की तुलना खटमल से की।
अभिनेता नाना पाटेकर से जब पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार और बाकी सब बाद में, पहले मेरा देश। उन्होंने कहा कि देश के अलावा मैं किसी को नहीं जानता और ना जानना चाहूंगा। असली हीरो हमारे जवान हैं।
नाना ने स्पष्ट किया कि कलाकार देश के सामने खटमल की तरह हैं, हमारी कोई कीमत नहीं है। नाना पाटेकर ने सलमान का नाम लिए बिना उनके उस बयान का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी कलाकार कोई आतंकी तो नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत देना किसी को। और जो पटर-पटर बोलते हैं न, उनकी उतनी औकात नहीं है कि हम उनकी बातों पर इतना ध्यान दें। जवानों से बड़ा हीरो कोई नहीं हो सकता। हम एक्टर तो बहुत मामूली लोग हैं। हमारे असल हीरो हमारे जवान हैं।
नाना पाटेकर के इस बयान के बाद पूरे देश में उनकी तारीफ हो रही है। साथ ही सोशल साइट्स पर सलमान की धुलाई और तेज़ हो गई है। कई लोगों को सोशल साइट्स पर सलमान की नाना से तुलना करते हुए लिखा जा रहा है कि देश में रहकर देश के बारे में न सोचने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।