अमित द्विवेदी,
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज प्रधानमंत्री मोदी से मिले। उन्होंने पीएम मोदी को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के ताज़ा हालात की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गतिविधियां बढ़ी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शाहपुर सेक्टर में संघषर्विराम का उल्लंघन किया। पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन के तीन दिन बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के कैंप पर हमला किया।
बता दें कि सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के सरकार की नाकामी का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी जनता ही सरकार की गतिविधियों से खफा है। अंदाज़ा यह भी लगाया जा रहा है कि ऐसे ही चलता रहा तो पाकिस्तान में तख्ता पलट की स्थिति भी बन सकती है।
जानकारी के मुताबिक, सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है, जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की ख़बर है। बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। दो जवान भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़, आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया, फिर गोलीबारी की।