अनुज हनुमत,
एक तरफ राहुल गांधी अपनी किसान यात्रा से कांग्रेस को यूपी में होने वाले सियासी दंगल में जीत दिलाना चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा चुनावों से पहले ‘मुस्लिम कार्ड’ खेलते हुए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने भी आज कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिरवा दिया था और उसके बाद मुसलमानों ने सपा की सरकार बनवाई ।
सपा सुप्रीमों ने दावा किया कि जनता एक बार फिर भारी बहुमत से सपा की सरकार बनवाएगी । अपने तीखे बयानों के लिए मशहूर सपा प्रमुख ने ‘मुलायम संदेश यात्रा’ की शुरुवात के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘बीजेपी ने मस्जिद गिरवा दी थी और इसके बाद मुसलमानों ने हमारी सरकार बनवायी ।” उन्होंने कहा, “मुसलमान हमारे खिलाफ नहीं हैं और अयोध्या में हमने किसी को मरवाया नहीं, फिर भी मुकदमा लिखा दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं और मुसलमानों को पार्टी से ज्यादा जोड़ना है । उन्होंने जोर देते हुए स्पष्ट अंदाज में कहा कि ना ही मुसलमान हमारे ख़िलाफ़ हैं और ना ही दूसरी पार्टी के मुस्लिम नेता हमारे खिलाफ बोलते हैं। मुसलमान सबसे ज्यादा पिछड़े हैं इसलिए हमने कई भर्तियां की और अब हर थाने में मुसलमान सिपाही हैं।’’
उन्होंने कहा कि मुस्लिम वर्ग पिछड़ा है और हमारी सरकार ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया है। हमारे यही नौजवान एक बार फिर सरकार बनवाएंगे। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ के चिकन के कपड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व में चिकन के कपड़े मशहूर हैं, जिन्हें लखनऊ के मुसलमान बनाते हैं। आज हर नौजवान संकल्प करके जाएगा कि फिर सपा की सरकार बनेगी।
सपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘अभी सभी नौजवानों को नौकरी नहीं मिली है, अबकी बार सरकार बनेगी तो सभी को कुछ न कुछ रोजगार देंगे। किसी नौजवान का हाथ खाली नहीं होगा । वैसे अगर देखा जाये तो मुलायम सिंह यादव और सपा का मुस्लिम प्रेम नया नहीं है लेकिन चुनाव की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है नेताओं का जाति और धर्म से जुड़ा प्रेम और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है ।