अपने ट्वीट से कपिल खुद परेशान, एमएनएस ने घर के सामने किया प्रदर्शन

Kapil Sharma during press conference of Zee TV's Star Ya Rockstar at hotel Hometel in Industiral Area Ph-1 of Chandigarh. *** Local Caption *** Kapil Sharma during press conference of Zee TV's Star Ya Rockstar at hotel Hometel in Industiral Area Ph-1 of Chandigarh. Express Photo by kamleshwar Singh / chandigarh

अनुज हनुमत,

कपिल शर्मा के बीएमसी पर ट्वीट वाले विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया है कि, कपिल खुद वह ट्वीट कर बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं। आज मनसे के कार्यकर्ताओ ने उनके घर के सामने प्रदर्शन किया। कपिल शर्मा ने आज विवाद को बढ़ता देख पुनः सफाई देते हुए स्पष्ट किया, “मैंने केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। मैंने किसी पार्टी पर आरोप नहीं लगाया।” उन्होंने कहा की भाजपा ,मनसे या शिवसेना का दोष नहीं है।

आपको बता दें कि देश के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दफ्तर बनाने के लिए मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी पर घूस मांगने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। बड़ी बात यह कि कपिल ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग कर ट्वीट में लिखा कि क्या अच्छे दिन आ गए? कपिल ने घूस मांगने का आरोप तो लगा दिया लेकिन घूस मांगने वाले अधिकारी का नाम नहीं बताया। इसके बाद इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया।

बीएमसी सूत्रों से खबर आई की कपिल अवैध निर्माण करवाना चाहते थे और उसके लिए उन्हें जुलाई में बीएमसी से नोटिस भी भेजा गया था और अगस्त में अवैध निर्माण तोड़ा भी गया था। अवैध निर्माण के आरोप पर अभी कपिल शर्मा का जवाब नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.