प्रमुख संवाददाता,
कम से कम शब्दों में अपनी बात रखने वाले समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है। मुलायम सिंह ने कहा है कि जब वे रक्षा मंत्री थे, तो उन्होंने जानबूझकर बोफोर्स की फाइल गायब कर दी थी और इसे आगे बढ़ाने में विलंब किया था।
बुधवार को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि लोगों का ऐसा मानना है कि बोफोर्स सौदा राजीव गांधी की गलती थी, लेकिन रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने देखा कि यह सही सौदा था और राजीव ने अच्छा काम किया। उन्होंने बताया,” जब मैंने बोफोर्स तोप को देखा तो पाया कि वह ठीक से काम कर रहा है। उस वक्त मेरे मन में पहला विचार यह आया कि राजीव गांधी ने बढ़िया काम किया है। इसलिए मैंने उससे जुड़ी फाइलों को गायब कर दिया।”
इस मौके पर मुलायम सिंह ने एक ओर समाजवादी पार्टी की उपलब्धि भी गिनाईं तो दूसरी ओर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलने से भी नहीं चूके। मुलायम ने केंद्र सरकार की रक्षा नीतियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,” एक ओर तो हमारी सरकार चीन के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर रही है, वहीं दूसरी ओर चीनी सेना हमारे इलाके में घुसपैठ कर रही है।”