दुष्कर्म मामला: फ़िल्म निर्माता करीम मोरानी ने किया आत्मसमर्पण

movie-maker-karim-morani-surrenders

एनपी न्यूज़ नेट्वर्क ।Navpravah.com

फिल्म निर्माता करीम मोरानी ने दुष्कर्म मामले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। मोरानी ने ‘दामिनी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘रा. वन’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्में प्रोड्यूसर की हैं। मोरानी पर 2015 में दिल्ली की एक औरत के साथ मुंबई और हैदराबाद में कई बार रेप करने का आरोप है। सर्वोच्च न्यायालय ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि उन्होंने आधीरात के समय शहर के बाहरी इलाके में स्थित हयातनगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया। करीम मोरानी को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
अभिनेत्री बनने की चाह रखने वाली इस 25 वर्षीया महिला ने मोरानी पर उनकी निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मोरानी पर जनवरी में दुष्कर्म, बंदीकरण, आपराधिक धमकी और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था। मोरानी के ऊपर 417 (धोखाधड़ी), 376 (बलात्कार), 342 (जबरदस्ती कैद रखना), 506 (धमकी) जैसी धाराएं लगाई गई हैं।
पीड़िता ने इंटरव्यू में कहा था, मोरानी ने सबसे पहले जुलाई, 2015 में मुंबई में रेप किया था। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैं डिप्रेस थी और मैंने किसी से भी इस बारे में बात नहीं की थी। जब मैंने उनके परिवार से बात की तो उन्होंने रिेएक्ट भी नहीं किया। उसके बाद मैंने लड़ने का सोचा।

पीड़िता ने आगे बताया, उन्होंने मुझे बहुत बार ड्रग दिया और मेरे साथ बलात्कार किया। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही मुझे ब्लैकमेल किया कि वो मेरी न्यूड फ़ोटोज़ लीक कर देंगे। मोरानी सिनेयुग प्रोडक्शन के फाउंडर हैं और शाहरुख खान के करीबी माने जाते हैं। मोरानी 2G स्कैम में भी आरोपी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.