‘मोदी’मय हो रहा है मुस्लिम समुदाय, टेंशन में विपक्ष

शिखा पाण्डेय,

हमेशा से भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी करार देनेवालों के लिए चिंताजनक खबर यह है कि अब मुस्लिम समुदाय भी ‘मोदी’मय होने लगा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष आतिफ रशीद ने यह विश्वास जताया है कि देश के दूसरे वर्गों की तरह मुस्लिम समुदाय के बीच भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है व केंद्र की योजनाओं का मुसलमानों को भी बराबर लाभ मिला है।

आतिफ रशीद ने कहा, ‘‘केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से जनहित की कई योजनाएं चलायी गयीं, जिनका मुसलमानों और दूसरे अल्संख्यक समुदायों को बराबर का फायदा हुआ है। इतना जरूर है कि इन योजनाओं को लेकर अल्पसंख्यकों के बीच जागरुकता बढ़ाने की जरुरत है।”

उन्होंने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बात में कोई दम नहीं है कि अल्पसंख्यकों के बीच डर है।  यह सब दुष्प्रचार है। मुस्लिम समुदाय में भी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ी है। मुस्लिम इलाकों में हम जाते हैं तो हमें प्रधानमंत्री और उनके नेतृव वाली सरकार के प्रति पूरा उत्साह दिखाई देता है।”

भाजपा नेता ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री सिर्फ आरोप की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे, पर अपने किसी भी वादे पर खरे नहीं उतरे। उनकी सरकार ने ऑड-इवेन जैसी एक असफल योजना के अलावा कोई दूसरी योजना शुरु नहीं की।”

रशीद ने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि दिल्ली के हर मुस्लिम बहुल इलाके में हमारे सक्रिय सदस्य हों। पार्टी नेतृत्व के फैसले के मुताबिक यह प्रयास शुरु किया गया है। हमने अब तक 2000 युवाओं को जोड़ा है।”

भाजपा की दिल्ली इकाई का अल्पसंख्यक मोर्चा आगामी 25 अगस्त को पार्टी में अल्पसंख्यक युवाओं को ‘सक्रिय सदस्य’ के तौर पर जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक युवा सम्मेल्लन करने जा रहा है जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.