आशीष पाण्डेय,
नोटबंदी के बाद से हो रहे बड़े बड़े बदलावों में एक बड़ा बदलाव यह भी देखने को मिल रहा है कि अक्सर नरेंद्र मोदी के सख्त खिलाफ रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार प्रधानमंत्री के इस फैसले का समर्थन करते नहीं थक रहे। नीतीश ने एक बार फिर कहा है कि नोटबंदी पीएम मोदी का साहसिक कदम है, इससे देश को फायदा होगा।
जहां तमाम विरोधी पार्टियां मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल खड़ी हैं, वहीं नीतीश कुमार नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिख रहे हैं। अपने पिछले बयान में भी उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी का यह फैसला बाघ की सवारी करने जैसा है। नीतीश के अनुसार जनता नोटबंदी के साथ खड़ी है।
नीतीश ने कहा, “नोटबंदी का विरोध महागठबंधन के किसी दल ने नहीं किया है। महागठबंधन के दल इसके क्रियान्वयन के तरीके का विरोध कर रहे हैं।” उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लगातार विरोध के लिए भी परोक्ष रूप से सफाई देते हुए कहा,” महागठबंधन में तीन दल हैं, तो विचार और नीतियां भी अलग-अलग होंगीं, लेकिन, हमलोग कोई भी फैसला आपसी सहमति से ही लेते हैं।”