रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर चुने गए माइकल पात्रा, जानें इनका कार्यकाल

नई दिल्ली. बैंकों की नियामक संस्था भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने माइकल पात्रा को डिप्टी गवर्नर बनाया है। माइकल पात्रा वर्तमान कार्यकारी निदेशक व मौद्रिक नीति समिति (MPC) के सदस्य है। वह 3 साल तक रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के पद पर रहेंगे। दरसअल विरल आचार्य के इस्तीफा देने के बाद से ही यह पद खाली पड़ा था।

आपको बता दें, डॉ. विरल आचार्य ने व्यक्तिगत कारणों से 23 जुलाई के बाद सेवाएं देने में असमर्थता जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था तब से लेकर के अभी तक यह पद खाली पड़ा हुआ था। विरल आचार्य से पहले उर्जित पटेल इस पद पर रहे थे। ज्ञात हो कि माइकल पात्रा ने आईआईटी मुंबई से इकोनॉमिक्स से पीएचडी किया है।

अक्टूबर 2005 में मॉनिटरी पॉलिसी डिपार्टमेंट में आने से पहले वह रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इन्होंने 1985 में रिजर्व बैंक ज्वाइन की थी। पिछले तीन नीतिगत बैठकों में पात्रा ने अर्थव्यवस्था की गति को तेजी देने के लिए ब्याज दर में कटौती का समर्थन किया था।

RBI में चार डिप्टी गर्वनर होते हैं जिनमें से दो को पदोन्नति के ज़रिए बनाया जाता है बाकी दो में से एक कमर्शियल बैंकर होता है जबकि एक पोस्ट अर्थशास्त्री के हिस्से में होती है। RBI में तीन डिप्टी गवर्नर हैं, जिसमें एन एस विश्वनाथन, बी पी कानूगो और एम के जैन शामिल हैं। विश्वनाथन को सरकार ने एक साल का एक्सटेंशन दिया है। आम तौर पर मॉनेटरी पॉलिसी के प्रमुख की भूमिका निभाने वाला डिप्टी गवर्नर बाहरी अर्थशास्त्री होता है।

गौरतलब है कि देश में मौद्रिक नीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तय करता है। वहीं, राजकोषीय नीति सरकार बनाती है। जहां RBI का लक्ष्य होता है, महंगाई को कम से कम रखना। वहीं, सरकार विकास दर को बनाए रखना चाहती है, इसीलिए RBI और सरकार में बहुत-सी जगह पर तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.