बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के कारण भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह को आज बिहार के बक्सर से गिरफ्तार कर लिया गया है।बक्सर का इलाक यूपी के बलिया से सटा है जहां से दयाशंकर ताल्लुक रखते हैं।दयाशंकर को यूपी पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था।
इससे पहले दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक की अर्जी खारिज होने के बाद यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि वह आत्मसमर्पण कर सकते हैं। लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजिल सैनी ने बताया था कि दो-तीन दिन में पुलिस अदालत से दयाशंकर के खिलाफ कुर्की का आदेश हासिल कर लेगी। कुर्की के आदेश जारी होने पर दयाशंकर की मुश्किलें बढ़ने की संभावना थी।
आपको बता दें कि मायाती को गाली देने के मामले में लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वारंट के खिलाफ दयाशंकर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी, लेकिन उन्हें वहां से राहत नहीं मिल सकी, जिसके बाद से पुलिस शिद्दत के साथ उनकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी थी।
क्या है पूरा मामला
मायावती पर टिप्पणी करके दयाशंकर सिंह ने 19 जुलाई को इस विवाद की शुरुआत की थी। मायावती को लेकर उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा था, “मायावती टिकट बेचती हैं। वो इतनी बड़ी नेता हैं, तीन बार सूबे की सीएम रही हैं। लेकिन वो उन्हें टिकट देती हैं जो उन्हें 1 करोड़ रुपये देने को राजी होता है। अगर कोई 2 करोड़ देने को तैयार हो जाता है तो वो उसे टिकट दे देती हैं। अगर कोई 3 करोड़ दे दे तो उसे ही दे देंगी। उनका चरित्र #@&*% से भी ज्यादा खराब है।”
इसके बाद 21 जुलाई को बीएसपी वालों ने दया शंकर की बेटी को लेकर अपशब्द कहे। गाली को लेकर पहले बीएसपी ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया, फिर जवाब में दया शंकर सिंह के परिवार ने भी मायावती और बीएसपी नेताओं पर केस दर्ज कराया। पहले लखनऊ की सीजीएम कोर्ट और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर दयाशंकर के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी।