एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
9 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि होती है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में आज कांशीराम की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
बसपा सुप्रीमो मायावती भी पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंची थी। जहाँ उन्होंने कांशीराम को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी और साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सरकार न बनने से सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति को आघात पहुँच रहा है और कहा कि भाजपा सरकार फेल हो गयी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा की सरकार काम नहीं कर रही है, बस बड़ी-बड़ी बात कर रही है। बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होगा, जनता को काम चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ध्यान बंटाने के लिए राष्ट्रधर्म, देशभक्ति जैसे मुद्दों को उभारने का प्रयास कर रही है। रोजी-रोटी, महंगाई, आत्म-सम्मान और सुरक्षा लोगों की पहली आवश्यकता है। भाजपा मुंह में राम और बगल में छुरी के मुहावरे को चरितार्थ कर रही है। वैसे भी अब जानता सब समझ रही है और आगामी 2019 के चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करके जवाब देगी।