मनोहर पर्रिकर हुए अस्पताल में भर्ती, वहीं उनकी पार्टी  में उठी नेतृत्‍व में बदलाव की मांग 

मनोहर पर्रिकर हुए अस्पताल में भर्ती, वहीं उनकी पार्टी  में उठी नेतृत्‍व में बदलाव की मांग 
मनोहर पर्रिकर हुए अस्पताल में भर्ती, वहीं उनकी पार्टी  में उठी नेतृत्‍व में बदलाव की मांग 
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज भर्ती कराया गया है, जानकारी के मुताबिक, मनोहर पर्रिकर को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया है।
पर्रिकर को दिल्ली लाने के लिए पीएम मोदी ने विशेष विमान की व्यवस्था है, 6 सितंबर को ही वह अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे हैं, अमेरिका से लौटने के बाद वो उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।
उन्हें इस साल की शुरुआत में करीब तीन महीने अमेरिका में अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए जाना पड़ा था, पर्रिकर ने कल शाम को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बात कर अपने स्वास्थ्य के संबंध में उन्हें जानकारी दी थी।
परिकर लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं, जिसके चलते बीजेपी चिंतित है, गोवा प्रदेश बीजेपी कमेटी ने बीजेपी हाईकमान से संपर्क करके नेतृत्‍व बदलने की मांग की है।
बीजेपी की गोवा में गठबंधित पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, गोवा में नेतृत्व परिवर्तन अब होकर रहेगा, बीजेपी हाईकमान जल्‍द ही अपना संदेश किसी नेता के जरिये गोवा भेजेगी।
सुत्रों के अनुसार, गोवा में नेतृत्व बदलाव की संभावना काफी कम है, नेतृत्व बदलने के लिए सहयोगी दलों से चर्चा करनी पड़ेगी, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी का समर्थन मनोहर पर्रिकर को है।
ऐसे में माना जा रहा है कि गोवा में सीएम पद का उम्मीदवार चेहरा बीजेपी के पास नहीं है, राज्य में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने भी सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.