अनुज हनुमत
मुम्बई। महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की राज्य में मान्यता रद्द कर दी है। यह बड़ी कार्यवाही आय और फंड से जुड़ी जानकारियां न देने के चलते की गई है। विशेषज्ञो की मानें तो महाराष्ट्र चुनाव आयोग के इस फैसले का सीधा असर अगले साल फरवरी में होने वाले बीएमसी चुनावों पर पड़ेगा।
इस फैसले के चलते ओवैसी की पार्टी बीएमसी चुनावों में हिस्सा नहीं ले पाएगी, जिसका फायदा अन्य पार्टियों को होगा। आज चुनाव आयोग ने इसके अलावा पूर्व आईएएस अफसर उत्तम खोबरागड़े की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया समेत 191 पार्टियों की भी राज्य में मान्यता खारिज कर दी है। इस समय मौजूदा समय में AIMIM के राज्य में दो विधायक हैं ।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य चुनाव आयुक्त जे एस सहारिया ने कहा कि इन पार्टियों को सभी जरूरी दस्तावेज फाइल करने को कहा गया था और इस बाबत इन दलों को कई बार नोटिस भी भेजा जा चुका था, लेकिन किसी ने हमें जानकारी नहीं उपलब्ध कराई। इसीलिए अंततः हमे यह कदम उठाना पड़ा।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि अगर ये पार्टियां नगर निकाय चुनावों में हिस्सा लेना चाहती हैं, तो उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अभी तक ओवैसी की तरफ से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव आयोग का ये फैसला अगले बीएमसी चुनाव में काफी असर डाल सकता है।