महामना एक्सप्रेस: पहली ही ट्रिप में चोरों का क़हर, नल और शॉवर जेट भी नहीं छोड़ा

एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com

मोदी सरकार ने बुलेट ट्रेन के सपना धरातल पर ला दिया है। लेकिन जनता लगातार अपने नैतिक दायित्वों के क्रियान्वयन से पीछे हटती नज़र आ रही है। विगत दिनों रेलवे से सम्बंधित एक ऐसी खबर आई, जिसने सबको हसने पर मजबूर कर दिया। हुआ यूँ कि वाराणसी से वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस में चोरी से अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि बीती शुक्रवार को वीडियो लिंक के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महामना ट्रेन की शुरूआत की थी।

जानकारी के मुताबिक महामना एक्सप्रेस जब वाराणसी से वड़ोदरा पहुंचने के बाद ट्रेन सफाई के लिए यार्ड पहुंची। यार्ड में पहुंचते ही ट्रेन को देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। ट्रेन के पहले ट्रिप में ही डिब्बों से तीन नल, चार शावर जेट और डिब्बे के बीच में लगे दो पायदान चोरी हो चुके थे। इसके अलावा सीटों और टॉयलट्स की हालत बेहद खराब थी। सीटों पर स्क्रैच और कुछ शीशे लगभग टूटने की स्थिति में थे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सब किसने किया इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जिन्होंने भी ऐसा किया है, निश्चित रुप से उन्हें पब्लिक प्रॉपर्टी की कोई कद्र नहीं है।

फिलहाल वेस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ रवींद्र भाकर ने बताया है कि, ‘हम पैसेंजर्स को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग डिब्बों से नल और शावर जेट चुरा कर ले गए। डिब्बों की हालत भी काफी खराब थी।’ अब देखना होगा कि रेलवे की स्थिति सुधरने में कितना समय लगेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.