कोमल झा । Navpravah.com
सरहद पर पाकिस्तान की शैतानी हरकतों का भारतीय सेना ने फिर करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से फायरिंग लगातार जारी है, जिसका करारा जवाब दिया जा रहा है। पाक सेना ने बुधवार सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना पर गोलीबारी की। फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब 8.15 बजे नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे पूंछ और भिंबर गली सेक्टर में फायरिंग की।
मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से आतंकियों और BAT टीम ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हमले की कोशिश की थी, लेकिन मुस्तैद भारतीय जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। कुपवाड़ा में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम और आतंकी 7-8 की संख्या में आए थे और भारतीय सैन्य पोस्ट को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय जवानों ने उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया और आतंकियों को खदेड़ दिया। इस हमले में भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दाए गए, जिसके बाद भारतीय जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।
दो दिन पहले उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में भी पाकिस्तान से आए आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमले को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन में 4 आतंकी मारे गए। आतंकी यहां किसी सैन्य ठिकाने पर हमले की फिराक में थे। फ़िलहाल सुरक्षा मद्देनज़र सेना ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है।
पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए सोमवार को ही भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। रावत कि आएंगे तो वो अपनी मर्ज़ी से लेकिन जायेंगे मेरी मर्ज़ी से और इसके बावजूद पाकिस्तानी आतंकियों ने इस हमले की कोशिश की। ख़ुफ़िया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सीमापार अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर 759 आतंकी पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद हैं। ख़ुफ़िया सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि केरन, तगंधार और नौगांव में पाकिस्तान की एसएसजी के साथ बैट (BAT) यानी पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम भी इन लॉन्चिंग पैड पर आतंकियों के साथ मौजूद है। जो घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते हैं।