न्यूज़ अपडेट | Navpravah Desk
कोरोना के चलते देश में लोकडाउन के तीसरे चरण का आज आखिरी दिन था। जिसके बाद देश मे कई राज्य सरकारों ने इसे 31 मई तक बढ़ा देने का फैसला लिया है। राज्य सरकारों ने यह फैसला बढ़ते कोरोना मामलों के चलते लिया है।
आज लॉकडाउन 3 का आखिरी दिन है। उम्मीद है कि कुछ ही देर में चौथे लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी। इससे पहले पंजाब, तेलंगाना और मिजोरम ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है। तेलंगाना की सरकार ने 29 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया है। वहीं पंजाब सरकार ने 18 मई से राज्य से कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी है।
कर्नाटक सरकार राज्य में 2 दिनों के लिए लॉकडाउन का विस्तार किया है, अर्थात यह 19 मई की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। Lockdown3 के दिशा- निर्देश और मानदंड 19 मई मध्यरात्रि तक या अगली सूचना तक लागू रहेंगे।
सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गाबा लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस को लेकर आज रात 9 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, महा निदेशकों से चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की थी तो देश में कोरोना वायरस के लगभग 300 मरीज थे। आज लगभग 53 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90000 से ऊपर पहुंच गई है।