फिल्मी सितारों के बच्चों को भी जीने दें सामान्य ज़िंदगी -सोनाक्षी सिन्हा

आशीष पाण्डेय,

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने दिल का दर्द बयान करते हुए कहा है कि फिल्मी सितारों के बच्चे भी भीड़ से दूर एक सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं। मशहूर बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की किताब ‘स्टैंडिंग ऑन एप्पल बॉक्स’ की लॉन्चिंग के अवसर पर कहा, “फिल्मी सितारों के या मशहूर हस्तियों के बच्चे अक्सर लोगों की भीड़ से घिरे रहते हैं, लेकिन वे भी एक सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। मुझे लगता है कि इसमें संतुलन बनाए रखना माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण होता है।”

दरअसल ऐश्वर्या की किताब में मशहूर हस्ती की बेटी होने के खट्टे-मीठे अनुभवों का जिक्र है। इस किताब की लॉन्चिंग के अवसर पर सोनाक्षी ने बताया कि उनका बचपन अच्छा गुजरा, लेकिन कुछ मौकों पर उन्हें बिना वजह ज्यादा सुर्खियां मिलीं, जबकि वह सामान्य ही रहना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि एक बार प्रचार के सिलसिले में 14 साल की उम्र में वह भी अपने पिता के साथ गई थीं तो लोग उनका भी ऑटोग्राफ मांगने लगे। उन्हें उस वक्त इतने लोगों से घिर जाना पसंद नहीं आया। उन्हें लगा कि उन्हें वहां नहीं आना चाहिए था।

सोनाक्षी ने ऐसी किताब लिखने के लिए ऐश्वर्या को धन्यवाद दिया, क्योंकि उनका मानना है कि इससे लोगों को फिल्मी सितारों के बच्चों के नजरिए का पता चल सकेगा। गौरतलब है कि ‘अकीरा’ और ‘फोर्स-2’ जैसी एक के बाद एक एक्शन फिल्मों में सोनाक्षी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। उम्मीद है कि ‘फोर्स 3’ में भी उनका धाँसू अभिनय दर्शकों को देखने को मिले।

फिल्म के अभिनेता व सह-निर्माता जॉन अब्राहम पहले ही ‘फोर्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म के निर्माण की पुष्टि कर चुके हैं। इस संबंध में सोनाक्षी ने मज़ाकिया लहज़े में बताया, “मैंने पहले ही जॉन, विपुल सर (सह-निर्माता, विपुल शाह), अभिनय देव (निर्देशक) को आगाह कर दिया है कि ‘फोर्स-3’ मेरे बिना नहीं बनेगी।” आपको बता दें कि सोनाक्षी फिलहाल फिल्म ‘नूर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म दुनियाभर में 21 अप्रैल, 2017 को रिलीज होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.