रेल टिकट बुक करना हुआ और आसान

जटाशंकर पाण्डेय,

अब आपको रेलवे टिकट बुक करने के लिए स्मार्ट फोन की आवश्यकता नहीं है। भारतीय रेल आपके लिए ऐसी सुविधा लेकर आ रहा है, जिसके ज़रिये स्‍मार्टफोन न इस्‍तेमाल करने वाले उपभोक्‍ता भी अपने साधारण मोबाइल फोन के जरिए टिकट बुक कर सकेंगे। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को मुंबई में यह घोषणा की।

प्रभु ने कहा, ”हम कई शहरी इलाकों में प्‍वाइंट ऑफ सेल मशीनें लगा चुके हैं, ताकि शहर में यात्री आसानी से लेन-देन कर सकें। हम ई-वॉलेट्स ला रहे हैं और मोबाइल एप्लिकेशंस के जरिए पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं। जिनके पास स्‍मार्टफाेन नहीं है, हम उन यात्रियों के लिए भी काम करेंगे, ताकि वे अपने फोन के जरिए टिकट बुक कर सकें।”

कैशलेस लेन देन को बढ़ावा देने की दिशा में इस कदम का ऐलान करते हुए प्रभु ने कहा कि इससे तकनीक ज्‍यादा लोगों तक पहुंचेगी। कई स्‍टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं देकर ‘डिजिटल इंडिया’ को प्रमोट करना मूल उद्देश्‍य रहेगा, मगर प्रभु के अनुसार, उनका मंत्रालय कैशलेस ट्रांजेक्‍शंस को बढ़ावा देने के लिए ई-टेंडरिंग की व्‍यवस्‍था लागू करने के लिए भी काम कर रहा है।

रेल मंत्री ने रविवार को बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर के लिए एक साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और नौ उपनगर स्टेशनों पर वाई फाई सेवाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रभु ने कहा, ‘‘हमारे देश में स्थिति ऐसी है कि गांवों के लोगों को अपने परिवारों के पास पहुंचना होता है और आजीविका की तलाश में शहर जाना होता है क्योंकि शहरों में रोज़गार के ज़्यादा अवसर उपलब्ध हैं। पूर्वी उप्र से एक ट्रेन की लंबे समय से मांग थी और आज हमने इसे पूरा कर दिया।’’

आपको बता दें कि उद्घाटन के मौके पर रवाना यह पहली ट्रेन मंगलवार को गोरखपुर पहुंचेगी। नियमित सेवा के समय साप्ताहिक ट्रेन (15068) हर शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनल से रवाना होगी। इसी तरह से वापसी में यह ट्रेन (15067) हर बुधवार को गोरखपुर से रवाना होगी। प्रभु ने जिन नौ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सेवाओं का भी उद्घाटन किया, वे स्टेशन बोरीवली, अंधेरी, वाशी, बेलापुर, कुर्ला, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, भायखला, पनवेल और ठाणे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.