राजेश सोनी | Navpravah.com
दिल्ली में प्रदूषण की समस्या दिन-ब-दिन भीषण होती जा रही है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने अपने राजनिवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्यपाल ने सभी एजेंसियों को प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए। बैजल ने वायु प्रदूषण से निबटने के उपायों की समीक्षा भी की।
बैठक के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर पर्यावरण कानूनों के कार्यान्वयन की जांच के लिए वार्डों में पर्यावरण मार्शल को तैनात करने का निर्देश दिया। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण से निबटने के लिए योजनाओं को 6 श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा।
इन 6 श्रेणियों में वाहनों का प्रदूषण, सड़कों पर धूल, सेन्ट्रल वर्ज को हरित करना, डीजल जनरेटर और कचरा जलाना शामिल हैं। परिवहन विभाग से संबधित मुद्दों को लेकर उप राज्यपाल ने एक अलग बैठक बुलाने का आदेश दिया है। उन्होंने स्थानीय निकाय और शहरी विकास मंत्रालय को आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया।
राज्यपाल ने साथ ही सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए बसों की खरीद के आदेश दिए हैं। इसके लिए राज्यपाल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर ज़ोर देने को कहा और लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के फायदों के बारे में जागरूक करने का आदेश भी दिया है।