एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
IRCTC मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और उनके पुत्र तेहस्वी यादव को समन जारी किया है. लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. सीबीआई इन दोनों से पूछताछ करेगी. सीबीआई ने दोनों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर दिया है.
लालू पर आरोप है कि अपने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान उन्होंने IRCTC के होटलों का टेंडर अपने ख़ास लोगों को दिया था. वहीँ तेजस्वी यादव पर आरोप है कि उन्होंने होटल देने के बदले जमीन ली थी. रिपोर्ट्स के अनुसार पटना में उसी जमीन पर लालू यादव का मॉल बनाया जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार उक्त कम्पनी में बतौर निदेशक राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव शामिल हैं.
Land-for-hotels scam: CBI summons Lalu, son Tejashwi for questioning https://t.co/MzHaMoGU3i pic.twitter.com/bYmpp33Q2Q
— Business Standard (@bsindia) September 7, 2017