आज कल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए जम के कमर कस ली है। आज समाजवादी पार्टी की रजत जयंती समारोह के मौके पर लालू ने कहा कि जैसे बिहार की जनता ने विधान सभा चुनावों में बीजेपी को सियार की तरह खदेड़ दिया है, ठीक उसी तरह अब उत्तर प्रदेश से भी बीजेपी को खदेड़ देंगे। लालू ने मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि आखिर 56 इंच के सीने का फायदा ही क्या, जब 100 दिनों से जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़े हुए हैं?
लालू ने कहा, “ आज हम लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए यहां जमा हुए हैं। हम लोगों ने बीजेपी को बिहार से सियार की तरह खदेड़ दिया, वैसे ही अब यूपी से भी बीजेपी को खदेड़ भगाएंगे।” लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी के हाथ में देश सुरक्षित नहीं है।
लालू ने एनडीटीवी पर लगाए गए बैन पर भी मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पीएम मोदी की पोल खोलने की वजह से एनडीटीवी पर बैन लगाया गया है। लालू ने गठबंधन के पूर्ण संकेत देते हुए कहा कि हम लड़ाई खत्म करने आए हैं जिसके लिए हम साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
समारोह में आये पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा से जब महागठबंधन की संभावना के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,” उत्तर प्रदेश, गुजरात और पंजाब के चुनावों के बाद ऐसे हालात शायद पैदा हों। फिलहाल हम यहां सपा के आमंत्रण पर रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेने आये हैं।” जेडीयू नेता शरद यादव ने भी कहा कि फिलहाल गठबंधन पर कोई बात नहीं हुई है। यूपी में सपा बड़ी पार्टी है, मुलायम ही गठबंधन पर आगे कुछ तय करेंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को भी लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी के शासन में आपातकाल जैसे हालात बन गए हैं। लालू ने लगातार 5 ट्वीट किए। लालू ने लिखा, “मोदीजी, कौन सा लोकतंत्र गढ़ रहे हो? लोकलाज से लोकराज चलता है। लोकतंत्र में लोकशर्म को दरकिनार नहीं कर सकते। देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं।” उन्होंने लिखा है, “देश में फासीवाद दस्तक दे चुका है। संवैधानिक व लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में है। सरकार के खिलाफ बोलने वालों को गिरफ्तार और बैन किया जा रहा है।”