सौम्या केसरवानी,
नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बीती शाम देश के नाम संदेश दिया, जिस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हमला बोला है। लालू ने कहा कि यह संदेश मोदी दर्शन के अतिरिक्त कुछ भी नहीं था। लोगों को बड़ी आशा थी कि वे भाषण मे कितना काला धन प्राप्त हुआ उसका खुलासा करेंगे, परंतु उन्होंने इस संदेश को बजट भाषण बना दिया।
लालू ने पीएम मोदी पर तंज कसा कि पटरी से उतरी देश की अर्थव्यवस्था कब रफ्तार पकड़ेगी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के बाद कालाधन प्राप्ती का ब्यौरा भी नहीं दिया।
वे आगे कहते हैं कि लाखों लोगों ने लाइन में खड़े होकर अपनी गाढ़ी कमाई का रुपया बैंक में जमा किया, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की जान चली गई।
तो वहीं कल-कारखाने में लगे असंगठित मजदूर नोटबंदी की वजह से अपने-अपने घरों को वापस लौटने के लिए मजबूर हुए।
नोटबंदी के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया है, दवा-इलाज कराने में कठिनाई हुई। उनको हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार क्या करेगी इसका भी जिक्र भाषण में नहीं हुआ।