अनुज हनुमत,
आज मशहूर गायक किशोर कुमार का जन्मदिन (04 अगस्त) है और उनकी गायकी के दीवाने, जैसे लोग सत्तर के दशक के में थे वैसे ही आज भी हैं। किशोर कुमार को याद करते ही इमरजेंसी का वो दौर भी याद आता है, जब उनके गानों पर अपने ही देश में बैन लगा दिया गया था।
आज से 41 साल पहले यानि 25 जून 1975 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में इमरजेंसी लगाई थी, यह समय आजाद भारत का एक काला दौर था। इस दौरान यह समय भी आया था, जब देश के मशहूर गायक किशोर कुमार के गानों पर बैन लगा दिया गया था। दरअसल साल 1975 में 25 जून को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी। इस दौरान उस समय इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर रहे विद्या चरण शुक्ला (वी.सी शुक्ला) ने गायक किशोर कुमार के गानों को दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर पूरी तरह बैन कर दिया था।
कहा जाता है कि कि किशोर कुमार अपने नियमों के पक्के थे, वो जो सोच लेते थे वहीं करते थे। अपने इसी उसूल के चलते उन्हें ये समय देखना पड़ा। बताया जाता है कि इमरजेंसी के दौरान कांग्रेस की हालत काफी खराब थी और किशोर कुमार काफी मशहूर गायक थे, इसलिए कांग्रेस चाहती कि किशोर कुमार इंदिरा गांधी के लिए गाना गाएं। लेकिन किशोर कुमार ने गाना गाने से मना कर दिया, जिसकी वजह से किशोर को इमरजेंसी में बैन का सामना करना पड़ा।