यूएन में सुषमा के भाषण के कायल हुये केजरीवाल, आप ने दिया ‘भारतीय सिंहनी’ का दर्जा

अनुज हनुमत,

नई दिल्ली। कल यूएन में सुषमा स्वराज ने जिस कड़े अंदाज में पाकिस्तान को फटकार लगाई, उस अंदाज की पूरे देश में तारीफ हुई। देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सुषमा स्वराज की जमकर तारीफ की।

गौर करने वाली बात यह है कि भाजपा पर हर समय हमलावर रुख अपनाए रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के यूएन में दिए गए भाषण के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को बधाई दी है। केजरीवाल ने कहा कि सुषमा जी ने UNGA  में भारत का पक्ष बहुत अच्छी तरह से रखा है। इसके बाद आप नेता कुमार विश्वास भी सुषमा स्वराज के हिंदी में दिए गए भाषण से खुश नजर आए। उन्होंने ट्वीट किया कि सुषमा स्वराज ने सिद्ध किया है कि मां हिंदी की शक्ति कागज से पढ़ी गई कंपित अंग्रेजी से कहीं अचूक है। उन्होंने सुषमा को भारतीय सिंहनी का दर्जा देते हुए कहा कि पाक को यूएन में तार-तार कर दिया।

इसके बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुषमा स्वराज के साथ पूरा देश खड़ा है, क्योंकि ये सरकार का स्पीच था। उन्होंने पूरी कोशिश की। मैं उनके स्पीच की कोई बुराई नहीं करूंगा। पर अगर जाने से पहले सुषमा स्वराज ने कुछ होमवर्क किया होता, तो उनके वक्तव्य का ज्यादा असर होता।

कुलमिलाकर जिस अंदाज में सुषमा स्वराज ने कल यूएन में पाकिस्तान को फटकार लगाई उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन सबसे ख़ास बात यह है कि सभी दल इस पर एकमत दिख रहे हैं।

Sushma ji presented India’s viewpoint very well at UNGA. Congratulations to her

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 26, 2016

#SushmaSwaraj ने #UNGA में सिद्ध किया कि माँ हिन्दी की शक्ति काग़ज़ से पढ़ी गई कम्पित अंग्रेज़ी से कहीं अचूक है.जय हिंद,जय हिंदी👍 — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 26, 2016

सधे-गूँजते स्वर के पाक के लुँजपुँज पक्ष को #UNGA में तार-तार किया भारतीय सिंहनी @SushmaSwaraj ने.शरीफ़ नामधारी नवाज़ व राहिल लम्पटो सुनो अब

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 26, 2016

Daring voice of Indian Pride in #UNGA #SushmaSwaraj Di One of the finest orator of Indian Politics. — Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 26, 2016

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.