सौम्या केसरवानी,
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करारा जवाब दिया है। प्रसाद ने कहा कि क्या केजरीवाल को भारतीय सेना की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल को देश की सेना पर भरोसा करना चाहिए न कि पाकिस्तानी प्रोपोगंडा पर। रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है। देश की राजनीति अपनी जगह है, पाकिस्तान की बात पर भारत के ही एक मुख्यमंत्री सबूत मांग रहे हैं। उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है, उन्हें यह मालूम हो कि भारत सरकार की कूटनीति की वजह से पाकिस्तान चारों तरफ से घिर चुका है।
प्रसाद ने इससे पहले यह भी कहा कि केजरीवाल जी ने पीएम को सैल्यूट किया, इसके लिए उनका धन्यवाद, लेकिन केजरीवाल जी ने पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सबूत मांगे थे और उन्होंने ही कहा था कि पाकिस्तान बार-बार सर्जिकल स्ट्राइक की बात से इंकार कर रहा है, इसलिए भारत को सबूत देना चाहिए।
हालांकि उन्होंने अपने वीडियो संदेश में सर्जिकल स्ट्राइक के लिए पीएम मोदी की तारीफ भी की थी। और उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर उनके प्रधानमंत्री से मतभेद हो सकते हैं लेकिन हमले के जरिए मोदी ने पाकिस्तान से निपटने की इच्छाशक्ति दिखायी है।
केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी सेना ने पिछले हफ्ते वीरता दिखाते हुए उरी हमले में 19 सैनिकों की शहादत का बदला लिया। प्रधानमंत्री के साथ मेरे 100 से ज्यादा मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने जो इच्छाशक्ति दिखायी है, मैं उन्हें सलाम करता हूं।’
केजरीवाल ने ये कहा कि, ‘मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि जिस तरीके से उन्होंने और सेना ने जमीन पर पाकिस्तान को सबक सिखाया है, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पाकिस्तान के दुष्प्रचार को बेनकाब करना चाहिए।’