ब्यूरो,
कश्मीर घाटी में भड़के तनाव पर अमेरिका ने आज कहा है कि कश्मीर भारत का एक आंतरिक मामला है। सभी पक्षों को हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भड़के तनाव का शांतिपूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए।
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमने कश्मीर में भारतीय बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की खबरें देखी हैं और हम हिंसा से चिंतित हैं। हम सभी पक्षों को शांतिपूर्ण समाधान ढूंढ़ने की दिशा में काम करने को प्रोत्साहित करते हैं।”
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत से बात नहीं की है क्योंकि यह भारत का आंतरिक मामला है। गौरतलब है कि कश्मीर में तनावपूर्ण माहौल पर आतंकी बुरहान को पाकिस्तान ने नेता कहा और उसकी मौत पर दुःख प्रकट किया। जिसपर भारत ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को पाक अधिकृत इलाकों पर ध्यान देना चाहिए। हमारे निजी मामले में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है।