कश्मीर: बारामुला में सेना ने मार गिराए हिजबुल के दो आतंकी, सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश

One terrorist killed in pulwama J&K
One terrorist killed in pulwama J&K

कोमल झा| Navpravah.com

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के एक इलाके में एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को बुधवार (21 जून) को मार गिराया और कुछ घंटे बाद घाटी के दूसरे हिस्से में दो और आतंकवादियों को घेर लिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में मंगलवार (20 जून) रात शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

 

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी जिले के सोपेरा के पज़ल्पोरा गांव स्थित एक घर के अंदर छिपे थे. उन्होंने बताया कि मौक से दो हथियार बरामद किए गए हैं और इलाके में अभियान अभी जारी है.

अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार (20 जून) रात इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को खोजबीन अभियान रोक दिया गया था लेकिन सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा रखा ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं. उन्होंने बताया कि अभियान आज सुबह फिर शुरू किया गया और वहां छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के स्थान से दो एके राइफल, पांच एके मैगजीन, एके राइफल की 124 गोलियां, एक हथगोला और एक थैला बरामद किया गया है. इस बीच पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक इलाके में बुधवार (21 जून) शाम करीब छह बजे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने गोलीबारी का जवाब दिया जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कितने आतंकवादी वहां छिपे है लेकिन वहां दो आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है.

इस बीच, सेना ने जम्मू जिले के पल्लनवाला सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान समथर्ति आतंकवादियों की घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी है. जम्मू से प्राप्त खबर के मुताबिक सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलओसी पर तैनात सतर्क सैनिकों ने आज (बुधवार, 21 जून) पल्लनवाला सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी. हमारे सैनिकों ने उन पर गोलीबारी की , इसके जवाब में दूसरी ओर से भी गोलीबारी हुई और फिर वे नियंत्रण रेखा पार भाग गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.