उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चन्दन गुप्ता के घर आज 50 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है। चंदन गुप्ता के घरवालों ने चंदन को इस तरह से श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को चंदन की बहन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उसे शहीद का दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन इस बात पर सीएम योगी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नही आयी है।
सीएम योगी से चंदन के परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और बचे हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ की भी मांग की है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद परिजनों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने अपनी मांगें मुख्यमंत्री को सौंप दी है। इससे पहले मंगलवार को कासगंज हिंसा के दौरान हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर चुकी है।
मामले का मुख्य आरोपी वसीम जावेद और नसीम जावेद अभी भी फरार हैं। पुलिस एफआईआर के मुताबिक, सलीम की ही गोली से चंदन की मौत हुई थी। आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ लगातार कैंप भी कर रही है।