इंद्रकुमार विश्वकर्मा,
चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक जमाया। इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले नायर ने 381 गेंद पर 303 रन बनाकर नाबाद रहे।
नायर तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले टेस्ट में वीरेंद्र सहवाग दो बार तिहरा शतक बना चुके हैं। नायर ने चौके के साथ अपना तिहरा शतक पूरा किया। नायर ने अपने इस तीसरे टेस्ट मैच की ऐतिहासिक पारी में 32 चौके और चार छक्के लगाए।
भारत ने 7 विकेट पर 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत अंतिम और पांचवें टेस्ट की पहली पारी के बाद इंग्लैंड से 282 रन आगे है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए।