पारुल पाण्डेय|Navpravah.com
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की 90 दिवसीय यात्रा की समाप्ति पर रविवार को कर्नाटक में आयोजित एक समापन रैली में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में भाजपा की रैली को संबोधित किया। इस दौरन पीएम ने अपने भाषण में कोंग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कर्नाटक की हवा बदल रही है। कांग्रेस यहां EXIT गेट पर खड़ी है। इस बार हम कांग्रेस को हम कर्नाटक से बाहर करके रहेंगे।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस का कल्चर नहीं चाहिए। अब इस पार्टी का समय पूरा हो गया है। हम कांग्रेस मुक्त देश की ओर बढ़ रहे हैं । बीजेपी की सरकार कर्नाटक में विकास की गति में तेजी लाएगी । कर्नाटक में एक करोड़ 16 लाख लोगों का बैंक खाता खुला है। इस राज्य के एक करोड़ लोगों को बीमा योजना को लाभ मिलेगा। बेंगलुरू में एक दिन के लिए बिजली चली जाए तो हाहाकार मच जाएगा। इस राज्य के हजारों गांव में बिजली नहीं थी, लेकिन हमने वहां 7 लाख गांवों में बिजली पहुंचाकर लोगों का जीवन रोशन करने की कोशिश की है ।
भाजपा के एक नेता से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कर्नाटक के चुनाव अभियान प्रभारी पीयूष गोयल, अनंत कुमार, डी.वी.सदानंद गौड़ा व अनंत कुमार हेगड़े के इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे । इस यात्रा का नेतृत्व राज्य इकाई के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने किया। इसका मकसद विकास के जरिए कर्नाटक में बदलाव लाकर भाजपा को सत्ता में वापस लाना है।
ज्ञात हो कि इस साल कर्नाटक में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारी के तहत ही बीजेपी ने राज्य में ‘नव कर्नाटक निर्माण यात्रा’ प्रारंभ की थी । इस यात्रा को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दो नवंबर को 224 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाई थी। राज्य में विधानसभा चुनाव आनेवाले अप्रैल-मई में होनवाले हैं। भाजपा 2008 में अपने दम पर यहां सत्ता में आई थी, लेकिन पांच साल बाद 2013 के चुनाव में हारकर वह सत्ता से बाहर चली गई थी।